सतीश कौशिक की मौत के मामले में जिस विकास मालू का नाम सामने आ रहा है उसकी खुद की जिंदगी भी कई सवालों में घिरी है. विकास मालू पर दूसरी पत्नी ने रेप और फिर जबरन शादी करने का आरोप लगाया है. सतीश कौशिक के साथ विकास मालू का क्या रिश्ता था. देखें यह रिपोर्ट.