scorecardresearch
 
Advertisement

SBI ने शुरू की नई सेवा, घर पर आएगा ATM, जानें कैसे कर सकेंगे CASH WITHDRAWAL

SBI ने शुरू की नई सेवा, घर पर आएगा ATM, जानें कैसे कर सकेंगे CASH WITHDRAWAL

अब आपको पैसे निकालने के लिए बैंक और ATM तक नहीं जाना होगा. अब आपके एक कॉल पर ATM चलकर आपके दरवाजे तक पहुंचेगा. यानी अब एटीएम के बाहर लंबी लाइन और नो-कैश जैसे झंझट से ग्राहकों को जल्द छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत ग्राहकों को ATM अपने घर तक मंगवाने के लिए केवल एक कॉल या फिर व्हाट्सऐप पर मैसेज करना होगा. इसके लिए SBI ने दो नंबर (7052911911 और 7760529264) जारी किए हैं. 

The country's largest lender, the State Bank of India, has started doorstep ATM service for its customers amid the coronavirus pandemic. SBI account holders will now only have to give a call or send a WhatsApp message (7052911911 or 7760529264 ) to the bank for cash transactions from the ATM.

Advertisement
Advertisement