किसान आंदोलन पर सुप्रीम कल में अब मंगलवार को आदेश आएगा. कोर्ट ने कहा कि संभव हुआ तो टुकड़ों में फैसला देंगे. सोमवार को कोर्ट में केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगी. कोर्ट ने कहा कि किसानों पर केंद्र सरकार की अब तक की कोशिशों से कोर्ट निराश है. कोर्ट ने पूछा कि जब किसानों के लिए कुछ नहीं कर सकते तो नए कानून को होल्ड क्यूं नहीं करते? अगर आप होल्ड नहीं करेंगे तो हम कर देंगे. CJI ने कहा कि हम कृषि विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाना चाहते हैं और कमेटी की रिपोर्ट आने तक नए कानून के लागू होने पर रोक लगाना चाहते हैं. कोर्ट ने कमेटी के लिए किसानों और सरकार से नाम भी मांगे हैं.
The Supreme Court will pronounce orders on Tuesday on various issues related to the new farm laws and the farmers' ongoing protest at Delhi borders and may take a call on setting up of a committee headed by a former CJI to find ways to resolve the impasse. The bench on Monday heard a clutch of pleas challenging the new farm laws as well as the ones raising issues of citizens' right to move freely during the ongoing farmers' stir. It pulled up the Centre for its handling of the farmers protest against the new farm laws saying it is “extremely disappointed” with the way negotiations between them were going. Watch the videos for more information.