मंगलवार दोपहर को एक बार फिर भूकंप से उत्तर भारत हिल उठा. भूकंप का केंद्र था नेपाल. डरने वाली बात ये है कि 24 घंटों में देश के कई हिस्से भूकंप से कांप उठे, सवाल ये है कि बार-बार आ रहे भूकंप में कौन सा संकेत छिपा है, क्यों महाभूकंप की चेतावनी दे रहे हैं, भू-वैज्ञानिक. क्या है हिमालय के गर्भ में छिपे प्रलय का सच. देखें क्या बोले वैज्ञानिक.