scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की 90% कामयाब वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञान‍िक बोले- अगले साल तक सामान्य होगी ज‍िंदगी

कोरोना की 90% कामयाब वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञान‍िक बोले- अगले साल तक सामान्य होगी ज‍िंदगी

Pfizer Company की कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञान‍िक में शामिल Ugur Sahin ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि अगले सर्द‍ियों के मौसत तक जीवन सामान्य हो जाएगा. BioNTech CEO Ugur Sahin ने कहा कि वैक्सीन की कामयाबी के लिए जरूरी है कि अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना वैक्सीन दे दी जाए. BioNTech ने Pfizer कंपनी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार की है.

Advertisement
Advertisement