scorecardresearch
 
Advertisement

SCO Summit: इमरान के सामने प्रधानमंत्री मोदी बोले- दुनिया के लिए कट्टरता बड़ी परेशानी

SCO Summit: इमरान के सामने प्रधानमंत्री मोदी बोले- दुनिया के लिए कट्टरता बड़ी परेशानी

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के 21वें शिखर सम्मेलन को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान दुनिया के लिए कट्टरता बड़ी परेशानी बताया. प्रधानमंत्री का बयान अफगानिस्तान-तालिबान और पाकिस्तान के नापाक गठजोड़ पर करारा प्रहार था. उन्होंने साफ कर दिया कि कट्टरता से ना सिर्फ विश्वास में कमी आई है बल्कि शांति और सुरक्षा के सामने भी खतरा पैदा हुआ है. इस बैठक में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी मौजूद थे. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi talks tough at the 21st Shanghai Cooperation Organization summit on Friday through a virtual medium. Putting Pakistan on notice, PM said that growing radicalization is a key challenge to peace, and the Afghanistan crisis is the proof. In a message aimed at China, PM Modi said without naming the country that any connectivity initiative cannot be a one-way street. Watch the video to know more. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement