scorecardresearch
 
Advertisement

SCO सम‍िट: 22 साल से हमारी दोस्ती, समरकंद में पुत‍िन से र‍िश्तों पर बोले मोदी

SCO सम‍िट: 22 साल से हमारी दोस्ती, समरकंद में पुत‍िन से र‍िश्तों पर बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त SCO की बैठक के लिए समरकंद में हैं. जहां पीएम ने रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. विश्व के दो सबसे बड़े नेताएओं ने कई विषयों पर चर्चा की. दुनिया के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान का दम दिखा रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी से साफ कहा कि ये वक्त युद्ध का नहीं है और वे रूस और यूक्रेन दोनों ही देशों का धन्यवाद करते हैं कि दोनों देशों ने युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालनें में साथ दिया. देखें पुतिन और पीएम मोदी की ये मुलाकात.

PM Modi is today representing India at the SCO summit 2022 in Samarkand. Where he met with Russia's President Vladimir Putin. Both the leader talked about many issues, also apart from this PM Modi thanked Russia and Ukraine for evacuating Indians safely during the war. Watch

Advertisement
Advertisement