scorecardresearch
 
Advertisement

SCO Summit: गोवा पहुंचे पाक‍िस्तान के व‍िदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, जताई ये उम्मीद

SCO Summit: गोवा पहुंचे पाक‍िस्तान के व‍िदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, जताई ये उम्मीद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री दोनों ने बयान दिया है कि उसकी SCO में मौजूदगी बताती है कि वो इस संगठन को अहमियत देता है. शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान मध्य एशिया में शांति और स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध है. बिलावल ने भी गोवा पहुंच कर खुशी जताई. देखें ये वीडियो.

Pakistan's Prime Minister and Foreign Minister both reached Goa for SCO Summit. Shahbaz Sharif has said that Pakistan is committed to peace and stability in Central Asia. Bilawal also expressed happiness after reaching Goa.

Advertisement
Advertisement