पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सामने अफगानिस्तान की रणनीति को लेकर कई सुझाव रखे. वहीं आतंकवाद पर भारत की रणनीति साफ की. जिस वक्त मोदी आतंकिस्तान को लेकर निशाना साध रहे थे उस वक्त इमरान खान भी तजाकिस्तान में बैठकर मोदी की बातें सुन रहे थे. शंघाई सहयोग संगठन यानि SCO के मंच पर भारत ने एक बार फिर अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठजोड़ पर बिना नाम लिए करारा प्रहार किया. जिस वक्त प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बोल रहे थे उस वक्त तजाकिस्तान में बैठे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सब कुछ सुन रहे थे. ये इमरान खान के उस एजेंडे पर प्रहार था जिसमें वो मुस्लिम मुल्क होने का हवाला देकर अपनी दुकान चलाते हैं. जिस पाकिस्तान के पास खुद का मुल्क चलाने के लिए पैसे नहीं हैं वो अफगानिस्तान के लिए दुनिया से पैसे मांग रहा है. लेकिन इमरान के इस ड्रामे पर उस वक्त तमाचा लगा जब तजाकिस्तान में शख्स ने इमरान के इरादों पर ऐसा शेर मारा कि इमरान खान शर्म से पानी पानी हो गए.