scorecardresearch
 
Advertisement

SCO सम्मेलन: Pakistan PM Imran Khan के सामने आतंकवाद पर जमकर बरसे PM Narendra Modi, देखें क्या कहा

SCO सम्मेलन: Pakistan PM Imran Khan के सामने आतंकवाद पर जमकर बरसे PM Narendra Modi, देखें क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने आज आतंक पर करारी चोट की. आज शंघाई सहयोग संगठन के मंच पर प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान-तालिबान के बहाने दुनिया को आईना दिखाया. पीएम दिल्ली से वर्चुअल संबोधन में खरी-खरी सुना रहे थे और दुशांबे में बैठे इमरान उन्हें सुन रहे थे. ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हो रही 20वीं SCO की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान और कट्टरता को बड़ी चुनौती बताया. प्रधानमंत्री का बयान अफगानिस्तान-तालिबान और पाकिस्तान के नापाक गठजोड़ पर करारा प्रहार था. उन्होंने साफ कर दिया कि - कट्टरवाद से ना सिर्फ विश्वास में कमी आई है बल्कि शांति और सुरक्षा के सामने भी खतरा पैदा हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Peace, security and trust deficit are the biggest challenges for the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) as these have intensified radicalisation, said Prime Minister Narendra Modi while leading the Indian delegation virtually at the annual summit on Friday. He added that the recent developments in Afghanistan have made this challenge clear.PM Modi may, however, raise the issue of terrorism in the region in presence of Pakistani counterpart Imran Khan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement