टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में जान चली गई. इस हादसे के बाद सीट बेल्ट को लेकर लोगों की लापरवाही पर फिर चर्चा होने लगी. साइरस मिस्त्री ने भले कार की पिछली सीट पर बैठकर सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो कि आगे बैठकर भी सीट बेल्ट नहीं लगाते. इस बीच कई ऐसे जुगाड़ आ गए हैं जो सीट बेल्ट अलार्म को धोखा देने के लिए लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.