सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कार में पीछे बैठे यात्री भी सीट बेल्ट लगाएं. उन्होंने बताया कि नागपुर में हुए एक हादसे में उनकी पत्नी और रिश्तेदारों की जान सीट बेल्ट की वजह से बची. सोनू ने कहा, '100 में से 99 लोग जो पीछे बैठते हैं, कभी सीट बेल्ट नहीं पहनते'.