मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान हिंसा कर्नाटक के शिवमोगा में भी भड़की. उपद्रवियों ने पथराव किया. कई घरों और कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. पुलिस पर हमला भी किया. हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बीजेपी ने इस हिंसा को लेकर कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए हैं.
Section 144 has been imposed in Shivamogga town area after stone pelting incidents. According to the police, angry mob threw stones at few houses.