scorecardresearch
 
Advertisement

जश्न-ए-आजादी के लिए सुरक्षा सख्त, यूपी में खोले जा रहे स्कूल, देखें

जश्न-ए-आजादी के लिए सुरक्षा सख्त, यूपी में खोले जा रहे स्कूल, देखें

जश्न-ए-आजादी के लिए लाल किला तैयार है. कल लाल किला के प्राचीर से तिरंगे को सलामी दी जाएगी. जश्न-ए-आजादी के लिए लाल किले की ऐसी किलेबंदी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. आसमान से जमीन तक नजर है. चप्पे-चप्पे पर पहरा है. सात लेयर वाली सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए 350 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. हर ऊंची इमारत से शार्प शूटर नजर जमाए हुए हैं. वहीं यूपी में स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे समय में जब महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस का खतरा बढ़ रहा है और दक्षिण के राज्यों में कोरोना के नए केस कम नहीं हो रहे, तब यूपी में 16 अगस्त से स्कूल खोले जा रहे हैं. एक तरफ जहां स्कूल खोलने की तैयारी है तो दूसरी तरफ मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर डरे हुए हैं. देखें ये खास शो.

Security has been beefed up in the country ahead of the Independence Day celebrations as the forces are resorting to "technical surveillance" including the use of drones to monitor the situation. Police and paramilitary forces have been deployed in strength at many places in the country. Meanwhile, UP schools are reopening from August 16 with all Covid-19 safety protocols in place. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement