जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डोडा पुलिस और सुरक्षा बल के साझा ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी हथियारों के साथ पकड़ा गया है. आतंकी की पहचान फरीद अहमद के रूप में हुई है. वो कोटी डोडा इलाके का रहने वाला है. उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल, 2 मैगजीन और 12 कार्टेेज मिले हैं. आतंकी से अब आगे की पूछताछ की जाएगी और जाना जाएगा की आखिर इतने हथियार उसके पास कहाँ से आए? देखें ये वीडियो.
The J&K police arrested the terrorist and retrieved weapons in his possession. The arrested terrorist has been identified as Fareed Ahmad. Watch this video to know more.