scorecardresearch
 
Advertisement

हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हुई दिल्ली, देखें कतने कड़े सुरक्षा इंतजाम

हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हुई दिल्ली, देखें कतने कड़े सुरक्षा इंतजाम

किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान मंगलवार सुबह को हुए बवाल के बाद हालात काबू में करने के लिए देर रात तक सुरक्षा एजेंसियों की कसरत जारी रही. किसानों ने जो तोड़फोड की, उसके बाद पड़े मलबे को हटाया गया. देर रात लाल किला पूरी तरह खाली करा लिया गया. भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात हैं. पुलिस ने आईटीओ से दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, जो कनॉट प्लेस की तरफ जाता है, उसे बंद कर दिया है. साथ ही आईटीओ चौराहे से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया है. मिंटो रोड से कनॉट प्लेस जाने वाला रास्ता भी बंद है. कल के बवाल के बाद लाल किला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देखें कैसे छावनी में तब्दील हुई दिल्ली.

Day after farmers' tractor parade on Republic Day took a violent turn as a section of protesters broke through police barricades and entered parts of New Delhi not permitted for the protest, security has been tightened at Delhi borders and the iconic Red Fort. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement