देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली गई थी. वहां श्रद्धालु दर्शन करने भारी मात्रा में पहुंचे हैं. इस दौरान भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कपाट खुलने के बाद उनकी आरती के साथ उनकी साज-सज्जा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओ ने एक-एक कर भगवान कृष्ण का का दर्शन भी किया. इस खास वीडियो में देखें मथुरा में कैसे मना कान्हा का जन्मोत्सव.