scorecardresearch
 
Advertisement

देखें अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों द्वारा किये गए हिंसा पर क्या बोले रिपब्लिकन नेता

देखें अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों द्वारा किये गए हिंसा पर क्या बोले रिपब्लिकन नेता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के आज वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसबैठ की और तोड़फोड़ शुरू कर दी. हिंसक समर्थकों ने सभी सीनेटरों को बाहर निकाल दिया और इमारत पर कब्जा कर लिया. स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का उपयोग करना पड़ा. इसके बाद पूरे अमेरिका में लोग सड़कों पर उतर आए, हर किसी के हाथ में झंडे और पोस्टर थे. देखें अमेरिका का हाल.

Today, former US President Donald Trump's supporters broke into Capitol Hill in Washington and started vandalizing the parliament house. Violent supporters drove out all the senators and occupied the building. The security forces had to use a baton and tear gas bullets. See what Republican leader Puneet Ahluwalia says about this.

Advertisement
Advertisement