scorecardresearch
 
Advertisement

20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज कैसे बंटा? जानें सीआईआई प्रेसिडेंट उदय कोटक से

20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज कैसे बंटा? जानें सीआईआई प्रेसिडेंट उदय कोटक से

आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में सीआईआई प्रेसिडेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन-एमडी उदय कोटक मेहमान हैं. उदय कोटक ने पत्रकार प्रभु चावला से कोरोना काल में अर्थव्यवस्था में स्थिरता, रुपया के हाल कैसे सुधरेंगे, वैक्सीनेशन और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. उदय कोटक ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज दिया तो उसका आधा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लिक्विडिटी बढ़ाई सिस्टम में, उसमें इस्तेमाल हुआ. बजट या फिस्कल से 20 लाख करोड़ नहीं गए थे. बजट या फिस्कल से 2 से 4 लाख करोड़ का प्रभाव हुआ था. देखें वीडियो.

Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Indian billionaire banker, CII President, Managing Director of Kotak Mahindra Bank Uday Kotak joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses economic revival, vaccination, COVID-19 pandemic, and other many issues. Uday Kotak says out of the Rs 20 lakh crore stimulus package by Modi Government, RBI used half the money. RBI used the money to increase liquidity in the system. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement