आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला मेहमान हैं. नेशनल कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार प्रभु चावला से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. फारूख अब्दुल्ला ने कहा- भाषण देने के लिए फर्जी फोन कॉल आए. भाषण के लिए 50 लाख देने की बात से मैं चौक गया. टीएमसी को बदनाम करने की कोशिश थी. देखें वीडियो.
Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Former Chief Minister of Jammu and Kashmir Farooq Abdullah joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. Farooq Abdullah says received a fake call to give a speech in return for Rs 50 Lakh. Then, I informed TMC about this. Watch the video to know more.