scorecardresearch
 
Advertisement

क्या आज के समय में 'भक्ति' ही राजनीति? सीधी बात में Mahua Moitra ने दिया जवाब

क्या आज के समय में 'भक्ति' ही राजनीति? सीधी बात में Mahua Moitra ने दिया जवाब

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में शिरकत की. इस दौरान बंगाल की राजनीति से लेकर केंद्र की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. क्या आज के समय में 'भक्ति' ही राजनीति है. इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति में अलग-अलग तरह के लोग आते हैं. कोई राजनीति को करियर बनाने आता है, कोई सेवा के लिए. ऐसे में कई लोग भक्ति के लिए भी आते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीएमसी पार्टी और ममता बनर्जी इस मामले में अलग है, हम इस तरह के राजनीति को बढ़ावा नहीं देते. देखें वीडियो.

In this episode of our popular show, 'Seedhi Baat', TMC leader Mahua Moitra joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses the politics of Bengal to India. Also, he talks about the 'Bhakti' politics of today's time. She said that several types of people come into politics. Some come to make politics a career, some for service, and some come for 'Bhakti' politics. Watch video.

Advertisement
Advertisement