कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में शिरकत की. इस दौरान किसान आंदोलन से लेकर पंजाब की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान कृषि के तीन काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वह चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका साथ दें. लेकिन पंजाब के राजनीतिक दल सियासत में उलझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं. जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले समय में उठाना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी किसानों की मांग को ध्यान पर रखकर ये तीनों कृषि कानून वापस लेना चाहिए. देखें वीडियो.
In this episode of our popular show, 'Seedhi Baat', TMC leader Manish Tewari joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses the Farmers' movement. He said that the farmers of Punjab are fighting against the three black laws of agriculture. He wants all political parties to rise above party politics and support them. But the political parties of Punjab are making a big mistake for not doing so. Watch video.