scorecardresearch
 
Advertisement

न्यायपालिका में करप्शन एक गंभीर मुद्दा, देखें क्यों बोले वरिष्ठ वकील Harish Salve

न्यायपालिका में करप्शन एक गंभीर मुद्दा, देखें क्यों बोले वरिष्ठ वकील Harish Salve

आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में जाने-माने वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे मेहमान हैं. हरीश साल्वे ने वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार प्रभु चावला से कोरोना, सुप्रीम कोर्ट, न्यायतंत्र समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. हरीश साल्वे ने कहा- बीते 20 साल से हम बात करते हैं कि कोर्ट में लंबित मामले बढ़ गए हैं. कानून का शासन बड़े-बड़े मुकदमों और सुप्रीम कोर्ट के ग्रैबिंग हेडलाइन से नहीं बनता. कानून का शासन बनता है कि जब एक गरीब आदमी का मुकदमा मजिस्ट्रेट के पास होता है. और उस मुकादमे का इस तरह निवारण निकलना चाहिए ताकि गरीब आदमी को तकलीफ न हो. तारीख-पे-तारीख मिलने से कानून का शासन खराब होता है. न्यायपालिका में करप्शन एक गंभीर मुद्दा है. देखें वीडियो.

Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Senior advocate and former Solicitor General of India Harish Salve joins senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. Harish Salve says we need to look at what we have done for pending cases in the last 20 years. Pending cases make someone follow illegal things and that's ruin rule of law. Corruption in the judiciary is a big issue. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement