आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में शिवसेना सांसद संजय राउत मेहमान हैं. शिवसेना नेता वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार प्रभु चावला से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. संजय राउत ने कहा- दूसरे बाल ठाकरे का निर्माण नहीं होगा. उनके जैसा कोई नहीं. हम केवल दो ही हिंदू ह्रदय सम्राट को मानते हैं- वीर सावरकर और बाला साहेब. मुंबई में आज भी कानून व्यवस्था बरकरार है. देखें वीडियो.
Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Shiv Sena MP Sanjay Raut joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. Sanjay Raut says Uddhav Thackeray can't be Bal Thackeray. Veer Savarkar & Bal Thackeray are Hindu Samraat. Law and order continue in Mumbai even today. Antilia case is a matter of crime. Watch the video to know more.