टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में शिरकत की. इस दौरान बंगाल की राजनीति से लेकर केंद्र की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आने वाले समय पर टीएमसी के भविष्य पर अपनी बात रखी. साथ ही वह बीजेपी के ऊपर भी जमकर बरसी, इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है. महुआ मोइत्रा ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने उन लोगों को संवैधानिक पदों पर ऱखा है, जिन्होंने बीजेपी का निजी फायदा कराया हो. देखें वीडियो.
In this episode of our popular show, 'Seedhi Baat', TMC leader Mahua Moitra joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses the politics of Bengal to India. . She said that we have been successful in defeating BJP in Bengal. Now we want to do it at the national level. Watch video.