scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन के लेकर सीधी बात में क्या बोले Congress नेता Manish Tewari? देखें

किसान आंदोलन के लेकर सीधी बात में क्या बोले Congress नेता Manish Tewari? देखें

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में शिरकत की. इस दौरान किसान आंदोलन से लेकर पंजाब की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान कृषि के तीन काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वह चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका साथ दें. अगर ये राजनीतिक दल ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले समय में इनके नेताओं का पंजाब के गांवों में जाना मुश्किल हो जाएगा. ऐसी स्थिति लोकतंत्र के लिए कतई सही नहीं है. पार्टियों को किसानों के मांग के साथ आकर खड़ा होना चाहिए. देखें वीडियो.

Congress leader Manish Tewari participated in today's special program, Sidhi Baat. During this, he talked to senior journalist Prabhu Chawla from the farmers' movement to the politics of Punjab. He said that the farmers of Punjab are fighting against the three black laws of agriculture. Political parties should support them, if they do not do this, it will be difficult for their leaders to go to the villages of Punjab in the coming times. Watch video.

Advertisement
Advertisement