scorecardresearch
 
Advertisement

अल्पसंख्यकों का Modi Sarkar पर क्यों नहीं बढ़ा व‍िश्वास? देखें क्या बोले Mukhtar Abbas

अल्पसंख्यकों का Modi Sarkar पर क्यों नहीं बढ़ा व‍िश्वास? देखें क्या बोले Mukhtar Abbas

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के मुद्दों और विकास समेत कई अनेक अहम मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. अल्पसंख्यकों का मोदी सरकार पर अबततक क्यों नहीं व‍िश्वास बढ़ पाया? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विकास का मसौदा वोट का सौदा है कि नहीं. उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम कर रहे हैं, तृष्टिकरण के लिए नहीं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस समय 10 प्रतिशत से ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग केंद्रीय नौकरियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. देखें वीडियो.

In this episode of our popular show, 'Seedhi Baat', Union Minister of Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses many important issues including issues and the development of minorities. While he is asked about the faith of the minorities in the Modi government has not increased till now, he said that we are working for the empowerment of Minorities, not using them as political appeasement. Watch video.

Advertisement
Advertisement