पंजाब में पठानकोट के पंतोली गांव में सात संदिग्धों की घुसपैठ से दहशत का माहौल है. ये लोग एक महिला से पानी मांगने के बाद जंगल की ओर चले गए. पुलिस और सेना के जवान इलाके में इनके लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. संदिग्धों के स्केच तैयार किए गए हैं. इन सातों लोगों के कंधों पर भारी बैग थे.