दुनियाभर में आज सोमवार (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रही है. साल 2015 में पहली बार मनाया गया था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. इस वर्ष की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा- इस बार की थीम ने योग के उत्साह को और बढ़ाया. कोरोना काल में योग आत्मबल का बड़ा माध्यम बना. कोरोना में भी योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ. सभी लोग मिलकर एक-दूसरे की ताकत बनें. कोरोना महामारी के बीच योग उम्मीद का किरण बना है. देखें वीडियो.
It’s the 7th International Yoga day today (June 21). This year's theme is 'Yoga for Wellness', a motto aligned to the current pre-occupations. The event is televised due to the prevailing coronavirus pandemic. PM Narendra Modi addresses the nation. PM said Yoga has come as a ray of hope in a pandemic. I wish for health and well-being for everyone. Our sages had made yoga a parameter of holistic growth. Yoga has come true on the expectations of those who practice it. Watch the video to know more.