कोरोना वायरस के संकट के बीच सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा- दुनिया में योग के नए साधक बने. कोरोना काल में लोगों के बीच योग के प्रति उत्साह और बढ़ा. ऋषियों ने सिखाया है योग से सुखी जीवन मिलता है. योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi leads celebrations on 7th International Yoga Day. PM says Yoga positively affects our immunity and health. Good health is key to success in life. Yoga focuses on mental health apart from physical health. Yoga helps us realize our inner strength and fight negativity. Watch the video to know more.