scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश का कहर, असम से अरुणाचल तक बारिश से हाहाकार

बारिश का कहर, असम से अरुणाचल तक बारिश से हाहाकार

देश के कई राज्य इन दिनों बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं. जाते मानसून का सबसे ज्यादा कहर पूर्वोत्तर के तीन सूबों में देखने को मिल रहा है. असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हाल बेहाल है. असम के पांच जिले के करीब दो लाख लोग बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से त्राहिमाम जैसी स्थिति है. लगातार बारिश से पूर्वी सियांग जिले में सड़कें टूट गई हैं और निचले इलाकों में घर पानी में डूब गए हैं. वहीं मेघालय की 70 हजार आबादी भी इन दिनों बाढ़ की समस्या से जूझ रही है. उधर, बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जबकि उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाइवे छतांगा धार के पास भारी भुस्खलन के कारण बंद हो गया है. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना.

Advertisement
Advertisement