Shaheen Bagh Bulldozer Action: शाहीन बाग में सुबह से ही अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई हो रही थी. शाहीन बाग बुलडोजर पहुंचा भी लेकिन शाहीन बाग से बुलडोजर चला गया है. वहां उसने कोई कार्रवाई नहीं की. MCD ने सिर्फ एक बिल्डिंग के आगे खड़ी लोहे की रॉड को हटवाया. ये रॉड रेनोवेशन के काम के लिए लगाई गई थी. इस बीच बुलडोजर वाली कार्रवाई से पहले ही शाहीन बाग में काफीड्रामा देखने को मिला. इस वीडियो में देखें कि क्या पूरी हुई शाहीन बाग में बुलडोजर वाली कार्रवाई या फिर लौटेगा वापिस?
Bulldozers and JCBs returned from Shaheen Bagh after the South Delhi Municipal Corporation pushed ahead with its anti-encroachment drive Monday morning. Watch this video to know more.