Bulldozer in Shaheen Bagh: शाहीन बाग़ में अतिक्रमण हटाने का काम सोमवार सुबह से ही शुरू होने जा रहा है. कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए हैं और MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिलहाल उनको हटा लिया गया है और बुलडोजर आगे बढ़ा है. इस बीच अब लोग बुलडोजर के चलने से पहले खुद ही अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें कैसे आगे आते बुलडोजर को देख खुद अतिक्रमण हटाने की कोशिश करने लगे स्थानीय लोग.
Aaj Tak spoke to residents of Shaheen Bagh, who claimed there was no illegal encroachment on public land. Meanwhile residents also tried to remove enroachment by themselves.