संदेशखाली मामले के बाद शाहजहां शेख की सभी को तलाश थी. ममता सरकार और केंद्र के बीच लगातार ठनी हुई थी. मगर अब CID ने शहाजहां शेख को CBI को सौंप दिया है. गिरफ्तारी से पहले शाहजहां शेख का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. उसके बाद उसकी कस्टडी CBI को दे दी गई. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.