आर्यन खान ड्रग केस आज अहम पड़ाव पर पहुंच गया है. एक तरफ शाहरूख के बेटे की जमानत पर सुनवाई हो रही है, दूसरी तरफ उन्हें जेल की हवा भी खिला दी गई है. अब से थोड़ देर पहले आर्यन खान को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल पहुंचा दिया गया. कल ही कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था लेकिन वक्त बीत जाने के चलते आर्यन ने एनसीबी दफ्तर में ही रात गुजारी थी. लेकिन आज जमानत पर सुनवाई के बीच ही एनसीबी ने मेडिकल के बाद आर्यन और बाकी आरोपियों को जेल पहुंचा दिया. अब इंतजार कोर्ट के फैसले का है. आर्यन और बाकी आरोपियों को जमानत मिलती है या फिर अभी जेल में रहना पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Aryan Khan will stay at the Arthur Road jail on Friday if the Esplanade magistrate court does not grant him bail by 5 pm. After beginning at 12:30 pm, the bail hearing is still going on. Watch the video for more information.