परमबीर सिंह की चिट्ठी और अनिल देशमुख पर लगाए गए उनके इल्जाम की वजह से महाराष्ट्र में सियासी हलचल पर शरद पवार सक्रिय हो गए हैं. महाराष्ट्र सरकार के दो बड़े मंत्रियों को मिलने के लिए पवार ने दिल्ली बुलाया है. दोपहर बाद दोनों नेताओँ से शरद पवार मुलाकात करेंगे और अनिल देशमुख प्रकरण पर चर्चा करेंगे.
Sharad Pawar has become active due to Parambir Singh's letter and his serious accusation against Anil Deshmukh. Pawar has called to meet two big ministers of the Maharashtra government in Delhi. Sharad Pawar will meet the two leaders and discuss the Anil Deshmukh case.