scorecardresearch
 
Advertisement

इंजीनियरिंग करके नौकरी भी कर चुकी हैं शेहला, देखें उनका सफर

इंजीनियरिंग करके नौकरी भी कर चुकी हैं शेहला, देखें उनका सफर

एक वक्त था शेहला राशिद जेएनयू की तेजतर्रार छात्र नेता मानी जाती थीं. लेकिन पिता के इलजामों ने उन्हें एक बार फिर विवादों में घसीट लिया है. जेएनयू में देशविरोधी नारों को लेकर तब के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई छात्र नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी. उस विवाद में शेहला राशिद भी एक किरदार बनकर उभरी थीं. उन पर भी देशद्रोह का केस दर्ज हुआ. लेकिन जेएनयू विवाद के बाद देशभर में तेज तर्रार छात्र नेता के रूप में शेहला की पहचान बनीं, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर उनकी राय सुनी जाने लगी. इस वीडियो में देखें शेहला का सफर.

Jawaharlal Nehru College (JNU) alumnus Shehla Rashid has as soon as once more been mired in controversies. This time his father has made severe allegations in opposition to Shehla. Shehla Rashid’s father Abdul Rashid Shora has alleged that Shehla is concerned in anti-national actions. In this video, have a look at Shehla Rashid's career.

Advertisement
Advertisement