scorecardresearch
 
Advertisement

देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने का पिता का आरोप, देखें क्या बोलीं Shehla Rashid

देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने का पिता का आरोप, देखें क्या बोलीं Shehla Rashid

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में अपनी बेटी पर आरोप लगाया कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. वहीं, शेहला ने पिता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम परिवार के एक करीबी की मौत का मातम मना रहे हैं, इस घड़ी में मेरे पिता द्वारा मेरे, मेरी मां और मेरी बहन के विरुद्ध बेबुनियाद और झूठे इल्जामों से बहुत दुखी हूं. ये हमारा परिवारिक मामला है, लेकिन आरोप बहुत गंभीर है इसलिए मैं जवाब दे रही हूं. तथ्य ये है कि पिता के खिलाफ कोर्ट में मैंने, मेरी मां और मेरी बहन ने घरेलु हिंसा का केस किया था. पिता का आरोप इसी की प्रतिक्रिया है.

Shehla Rashid, student activist and the former students’ union leader of Jawaharlal Nehru University (JNU), on Monday denied her estranged father’s charges that she is involved in anti-national activities. Abdul Rashid Shora, in a letter to Jammu and Kashmir police chief, had also claimed there is a threat to his life from Shehla, her sister Asma and his wife Zubeda Shora as well as her security guard. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement