scorecardresearch
 
Advertisement

Sachin Vaze को बहाल करने के लिए शिवसेना ने डाला था दबाव? देखें क्या बोले Devendra Fadnavis

Sachin Vaze को बहाल करने के लिए शिवसेना ने डाला था दबाव? देखें क्या बोले Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ वक्त पहले ये आरोप लगाया था कि जब शिवसेना के साथ उनकी सरकार थी और वो मुख्यमंत्री थे तब शिवसेना ने सचिन वाजे को वापस बहाल करने के लिए कहा था. फडणवीस के मुताबिक तब शिवसेना की इस सिफारिश पर उन्होंने एडवोकेट जनरल से उनकी राय मांगी थी. एडवोकेट जनरल ने तब कहा था ये ठीक नहीं होगा क्योंकि सचिन वाजे को कोर्ट के आदेश पर सस्पेंड किया गया है और उसके खिलाफ हिरासत में हुई हत्या का मामला चल रहा है. देखें और क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने.

Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis had alleged that when he was with the Shiv Sena and he was the Chief Minister, the Shiv Sena had asked for Sachin Vaze's reinstatement. He has said that he sought an opinion from the Advocate General who told that this would not be right.

Advertisement
Advertisement