scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Narayan Rane पर रण, अलग-अलग शहरों में शिव सैनिकों का भारी विरोध प्रदर्शन

Maharashtra में Narayan Rane पर रण, अलग-अलग शहरों में शिव सैनिकों का भारी विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर गिरफ्तारी हो चुके हैं. रत्नागिरी कोर्ट ने राणे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान को लेकर महाराष्ट्र के तीन शहरों में राणे पर चार केस दर्ज हुआ है. जिस वक्त महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में बवाल मचा था नारायण राणे जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में रत्नागिरी जिले के चिपलून में थे. जिस होटल में राणे ठहरे थे उस होटल के बाहर भी शिव सेना बड़ी तादाद में जुट गए. उधर नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को रत्नागिरि के रास्ते में रोका गया. नीतेश ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे पीटने की धमकी की. देखें वीडियो.

Shiv Sainiks continue demonstration against BJP leader Narayan Rane's statement against Uddhav Thackeray. FIR has been registered in four police stations on Rane's statement. After which Nashik Police arrested Rane regarding this case. Watch the video for other details.

Advertisement
Advertisement