Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में ये फव्वारा है या शिवलिंग? वजूखाने में अगर फव्वारा है तो शिवलिंग जैसा क्यों दिखता है? और अगर शिवलिंग है तो उसे फव्वारा क्यों कहा जा रहा है? इसको लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की अपनी दलीलें हैं, अपने दावे हैं, अपनी मान्यताएं हैं लेकिन कानून मान्यताओं पर नहीं, सबूतों पर फैसला सुनाता है. इसलिए आज हमने ज्ञानवापी मस्जिद में मिली आकृति का साइंटिफिक विश्लेषण किया है.
Gyanvapi Masjid News: The discovery of a shivling-like structure in the Gyanvapi mosque has sparked a row in whole nation. Some claim it is a shivling, while others say it is a fountain. Know what is experts opinion on this? Watch this video to know more.