ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने से जुड़ा एक और वीडियो सामने आ गया है. ये दूसरा वीडियो भी पुराना बताया जा रहा है. इसे लेकर अब तक कुल दो वीडियो वायरल हैं. आज ज्ञानवापी मामले में सुनवाई टल गई है, लेकिन सवाल ये है कि ज्ञानवापी के वज़ूखाने के वीडियो में जो चीज़ दिख रही है, वह शिवलिंग है या फव्वारा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने ज्ञानवापी के वज़ूखाने की वर्चुअल तहकीकात की है. इस वर्चुअल तहकीकात में हम टेक्नोलॉजी की मदद लेंगे और अलग-अलग पक्षों के दावों का 3D स्वरूप आपके सामने रखेंगे, ताकि कोई आयाम छूट न जाए. देखिए खास शो श्वेता सिंह के साथ.