गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल को डेवलप किया जाना था. म्हाडा ने इसका टेंडर गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था. लेकिन वहां अवैध तरीके से जमीन 9 बिल्डरों को बेच दिए गए. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अवैध तरीके से 1035 करोड़ की कमाई की. ईडी का दावा है कि गुरू आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी HDIL की सिस्टर कंपनी है. उसी HDIL ने संजय राउत के दोस्त प्रवीण राउत के दोस्त के खाते में 100 करोड़ रुपये जमा कराए थे. 2010 में प्रवीण राउत की पत्नी ने संजय राउत की पत्नी के खाते में 83 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जिससे वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा. उसी मामले में अब ईडी ने संजय राउत पर शिकंजा कसा है.
Patra Chawl was to be developed in the Goregaon area of Mumbai. MHADA had given its tender to Guru Ashish Construction Company. But the land was sold illegally to 9 builders. In the same case, now the ED has tightened the noose on Shiv Sena MP Sanjay Raut.