scorecardresearch
 
Advertisement

शोविक का दोस्त सूर्यदीप गिरफ्तार, खुलेगा बॉलीवुड सितारों का ड्रग्स कनेक्शन!

शोविक का दोस्त सूर्यदीप गिरफ्तार, खुलेगा बॉलीवुड सितारों का ड्रग्स कनेक्शन!

रिया ड्रग्स कनेक्शन केस में NCB का एक्शन और तेज हो गया है. NCB अब शोविक के उस दोस्त तक पहुंच गई है. जिसका जिक्र शोविक की ड्रग्स चैट में था. NCB ने सूर्यदीप के घर छापा मारा है. सूर्यदीप शोविक का स्कूल फ्रेंड रहा है. NCB अब सूर्यदीप से सवाल करेगी, जो ड्रग तस्कर पकड़े गए हैं. उनकी निशानदेही पर NCB लगातार मुंबई में छापेमारी कर रही है. सूर्यदीप के अलावा एक और ड्रग तस्कर के आरोपी के ठिकाने पर भी NCB ने छापा मारा है. इसके अलावा हाल ही में जो ड्रग पैडलर पकड़े गए हैं. उनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इनकी गिरफ्तारी मुंबई और गोवा से हुई है.

Showik Chakraborty revealed said, Yes, I have arranged manicured marijuana for Sushant Singh Rajput on several occasions. Sushant used to take buds and weeds and this was confirmed to me by Samuel Miranda and Siddharth Pithani. He added that the drug peddlers, Basit Parihar and Suryadeep Malhotra, who were also arrested by the NCB, used to provide the drugs to him.

Advertisement
Advertisement