scorecardresearch
 
Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस: हिंदी सवालों के अंग्रेजी में जवाब, पूछताछ के दौरान हंसने भी लगा आफताब!

श्रद्धा मर्डर केस: हिंदी सवालों के अंग्रेजी में जवाब, पूछताछ के दौरान हंसने भी लगा आफताब!

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब से कल करीब 8 घंटे तक सवाल-जवाब हुए. वह सवालों के जवाब टालने की कोशिश कर रहा है. जवाब देता भी है तो एक या दो लाइन में. कई बार मुस्कुराता भी है. उससे पूछा गया- तुमने दृश्यम फिल्म देखी है तो उसने हंसकर कहा- अब तो दृश्यम-2 आ गई है.

Advertisement
Advertisement