श्रद्धा मर्डर केस के बाद काफी सारे खुलासे हो रहे हैं और साथ ही आफताब ने भी कबूल कर लिया है कि गुस्से में आकर उसने अपनी प्रेमिका का कत्ल किया. अब सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या ये लिव इन रिलेशन ही कसूरवार है. आखिर श्रद्धा ने सबकुछ सहा क्यों, आवाज क्यों नहीं उठाई?