भारतीय बाजार में श्रिंकफ्लेशन की वजह से उपभोक्ता काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कंपनियां अपनी लागत बढ़ाने की बजाय उत्पादों की मात्रा को कम कर रही हैं. पिछले तीन महीनों में इस कारण से घरेलू सामान की कीमतें 10% तक बढ़ गई हैं. हल्दीराम, पार्ले, विम जैसी प्रमुख कंपनियां अपने उत्पादों का वजन घटा चुकी हैं, जिससे उपभोक्ता चिंतित हैं.