कल सुबह छोटे पर्दे के बड़े स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ की मौत हो गयी. सिद्धार्थ की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाहरी या अंदरूनी किसी चोट का जिक्र नहीं किया गया है. डॉक्टरों ने अभी अपनी कोई राय भी नहीं दी है. हिस्टोपैथोलॉजी से सिद्धार्थ की मौत की वजह पता चलेगी. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतना हाई प्रोफाइल मामला है लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर मीडिया के सामने नहीं आया ना ही कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट दी है. जानें इसके पीछे की वजह.
40 years old Siddharth Shukla passed away yesterday morning from a heart attack. Siddharth's initial postmortem report did not mention any external or internal injury. The doctors have not given their opinion yet. This is such a high-profile case but till now no doctor has come in front of the media nor has given any official statement. Know the reason.