टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंची. पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और दोस्तों का बयान लेगी. सबसे पहले सिद्धार्थ की जांच करनेवाले डॉक्टर निरंजन से भी पुलिस करेगी पूछताछ. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जाना-माना नाम था. सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक थे और शहनाज गिल के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आयी. सिद्धार्थ अपने मां के बेहद करीब थे. देखें कैसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन.