मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी, बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में अबतक नहर से 38 शवों को निकाला जा चुका है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. देखें वीडियो.
At least 38 people, including many women, were killed in an accident in Madhya Pradesh's Sidhi district on Tuesday when a bus carrying around 50 passengers fell into a canal after the driver lost control. CM Shivraj Singh Chouhan has also announced ex gratia of Rs 5 lakh for the kin of the deceased. Watch Video.